Gopal Sharma - Folkshake 02

Folkshake 02 Song Lyrics by Gopal Sharma on SoundVisionary
Song:Folkshake 02
Artist:Gopal Sharma
Album:Himachali Folkshake
Released:2021-04-02
Music :Rajendra Acharya
Producer :

Folkshake 02 Lyrics

1.थोड़ी पी जा मुसाफिरा प्यासे मत जाइयो -2

मेरे यारा मुसाफिरा प्यासे मत जाइयो -2

 à¤ªà¤² भर बैह जा मुसाफिरा प्यासे मत जाइयो -2

 à¤®à¥à¤¹à¤¾à¤°à¥‡ दर से मुसाफिरा प्यासे मत जाइयो -2 

गल्ला लाणी मुसाफिरा प्यासे मत जाइयो -2 

यारी निभाणी मुसाफिरा प्यासे मत जाइयो -2 

2. एक राह रुक गई तो और जुड़ गई 

मैं मुड़ा तो साथ साथ राह मुड़ गई 

हवा के परों पर मेरा आशियाना मुसाफिर हूँ यारो , 

न घर है न ठिकाना मुझे चलते जाना है,

 à¤¬à¤¸ चलते जाना 

3. पिंदे पीन्दे आइयो तेरी याद फोटो रह गया 

तेरे कमरे तेरी तेरी खातिर खाणा बणाया खांदे खांदे 

आइयो तेरी याद फोटो रह गया तेरे कमरे 

4.Evergreen Superhit Song from Lahaul 

Original lyrics : Baldev Krishan Gharsanghi

 Original Composer : Kishan Boktapa 

कामोड़े घरवारो गेता बाड़े हो आयूँ छिले गिबी दोण याहू आपा हो आयूँ छिले ग्यु कारंग सेम आपा हो 

अर्थात : ( न जाने क्यों तुम पर मेरा दिल आ रहा है। तुम अमीर और में गरीब घर का, फिर भी मुझे इतनी हिम्मत क्यों हो रही है! तुम्हे तो हर कोई प्यार करते होंगे, किसी और कि हो जाओ गी सोच कर ही यह दिल बैठा जाता है! )

 à¤•à¤‚निंग बत्ते ज़ी दा लज़ी शोर दिये खई ग्यू सेम रोषाए आपा हो 

अर्थात : ( तुम अमीर और में गरीब घर का! फिर भी मुझे इतनी हिम्मत क्यों हो रही है! तुम्हे तो हर कोई प्यार करता होगा ! किसी और कि हो जाओगी यही सोच कर यह दिल बैठा जाता है! तुम अमीर और में गरीब घर का फिर भी तुम से दिल लगाने की इतनी हिम्मत कैसे हो रही है! न जाने क्यों तुम पर मेरा दिल आ रहा है! )

5. एक घर बनाऊंगा तेरे घर के सामने दुनिया बसाउंगा तेरे घर के सामने 

6. Kullu folk song 

कौना बै लो गोखड़ू देणे केरे थी किबे ड़े लोभिया तैं याद बिसरी 

( You had promised me the traditional Earrings , but why O my lover did you forget ? ) जोंघा बै लो झांझरा देणी केरी थी किबे ड़े लोभिया तैं याद बिसरी 

( You had promised me the traditional Anklets for my feet , but why O my lover did you forget ? ) 

7.  à¤¨ न करते प्यार तुम्ही से कर बैठे करना था

 à¤‡à¤¨à¤•à¤¾à¤° मगर इकरार तुम्हिसे कर बैठे न न करते प्यार तुम्हि से कर बैठे 

8. आसा चढ़ी वो चम्बे जो जाणा ओ रेसों गद्दीयांदी ए 

असा चोला डोरा लाणा ओ रेसों गद्दीयांदी ए रब रुस्से ता मैं 

भोग लगावां कियां रुसेया सजन मनाणा ओ रेसों गद्दीयांदी ए देखी करि 

तेरा मुखड़ा प्यारा रेहा नहीं बस में दिल ये मेरा कियां दिल नूं 

मैं समझाणा ओ रेसों गद्दीयांदी ए

 9. कौन आया मेरे मन के द्वारे पायल की झनकार लिए